60 ENGLISH SENTENCES जो आपकी PERSONALITY निखार दे
हेल्लो दोस्तों,
कुछ दिनों पहले एक रीडर दोस्त ने ईमेल करके पूछा था की अगर में Motivational Post Hindi में डालता हूँ तो क्या आप कुछ ऐसी चीजे हिंदी में नही पोस्ट कर सकते जिससे की लोगो को कुछ सिखने को मिले जैसे की English Learning tips in Hindi या फिर interview tips in Hindi etc. etc. तो इसलिए में आज English के 60 ऐसे sentences या वाक्य पोस्ट कर रहा हूँ जो आपके रोजमर्रा की जिन्दगी में बहुत काम आयेगे ! ये बिलकुल सरल sentences है बस आप एक दो बार पढोगे और ज्यादा से ज्यादा अपने बोलचाल में प्रयोग करोगे तो ये अपने आप आपको याद हो जायेंगे !
दोस्तों हमे बार-बार ये बोला जाता है और बचपन से ये सिखाया भी जाता की अपनी मातृभाषा से प्यार करो अपनी मातृभाषा को अपनाओ ! अपनी national language को prefer करो ! लेकिन अधिकतर जगह पर even governments के departments में भी ज्यादातर English language का ही use होता है ! Trains के नाम इंग्लिश में है Rajdhani Express, frontier mail express etc…. Railway Station, Bus Stand, Petrol Pump, One way traffic, Car, Scooter, Bike, Switch, Camera, Television, Video Game, Mobile Phone ETC. ये रोज बोलने वाले शब्द सभी English के ही तो है
Result ?? अपनी mother tongue से प्रेम करना लाजमी है लेकिन अपनी मातृभाषा से प्यार करने का ये मतलब नही है की हम ज़माने से पीछे रह जाये !इस लिए जो आज की जरुरत है वो हमे करना पड़ेगा नही तो हम पीछे रह जायेंगे !
दोस्तों मेने सोचा की इंग्लिश बोलने वाले क्या हमारे से ज्यादा advance होते है ? हमारे से ज्यादा intelligent होते है ? और क्या हमारे से ज्यादा talented होते है ? तब मुझे अहसास हुआ की ऐसा कुछ भी नही है !! basic English तो हम भी जानते है और वो basic English के साथ थोडा सा advance जानते है !!
For Example 60 ऐसे English के sentence है जिनको अगर हम हिंदी में बोलते है तो किसी और ढंग से बोला जाता है और अगर हम English में बोलते है तो वह हिंदी की वास्तविक अनुवाद नही है और जब वो ही sentence अंग्रेज बोलते है तो हम इम्प्रेस हो जाते है
For Example…… How To Learn Spoken English in Hindi
हिंदी में हम बोलते है जैसे की : आग जलती रहने दो !
English में बोलेंगे : keep the fire going !
हिंदी : क्या में सिगरेट पे सकता हूँ?
English : May i smoke ?
क्यों न इन 60 sentences की हम भी तैयारी कर लेते है जो की हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी में प्रयोग में आते है और दोस्तों जल्द ही में इस टॉपिक से related एक पोस्ट भी शेयर करूँगा ताकि आपका self confidence बढ़ सके, आपकी image बेहतर हो सके, आपका self stream high हो सके, और आपकी personalty और ज्यादा impressive हो सके ! I Hope You Will Like It.
दोस्तों आप इन sentences को कही लिखियेगा मत नही तो वही लिखे रह जायेंगे….!!
इस पोस्ट में से ही याद कर लेना एक बार दिमाग में बात बैठ गयी तो फिर कभी निकलेगी नही ! बाकी आपकी practice है practice means “a man perfect” and a woman also 😉
तो मैंने इस पोस्ट में English के वो sentences चुने है जो हिंदी में कुछ और बोले जाते है और translate करके नही बोले जाते है English में वो different sentences है ! तो शुरू करे ………. How To Learn Spoken English in Hindi
Learn English in Hindi
कोट का बटन बंद कल लो !
Button up your coat.
बांए हाथ चलो !
keep to the left.
तुम अपने बारे में बिलकुल लापरवाह हो।
You are quite careless about yourself.
खुद को सुधार लो !
Mend your ways.
बैठे रहिये !
keep Sitting.
मुस्कुराते रहिये !
Keep smiling.
Basic English learning in Hindi
जरा सबर तो करो !
Have Patience !
तुम जब देखो कुछ न कुछ उल्टे काम करते रहते हो।
You are always up to some mischief.
अपना नाम साफ करो !
Blow your noise.
अपने समय का पूरा फायदा लो !
Make best use of your time.
how to learn English in Hindi
समय कितनी तेजी से बीतता है !
How time files.
learn-english-lanuguage
Passion for learn anything
अच्छे दिन आयेंगे !
Better days will come.
मैं चलूं ??
May i leave.
क्या में बती जला दूँ !
May i switch on the light
how to learn English in easy way in Hindi
क्या में बती बुझा दूँ!
May i switch off the light.
क्या में सिगरेट पी सकता हूँ
May i smoke.
क्या आप मुझे अपनी car में ले चलेंगे !
will You please give me a lift.
How To Learn Spoken English in Hindi
आप अपना काम करे !
Do your work.
सिर बचा के !
Mind your head.
कृपया उसे स्टेशन तक छोड़ आइये !
Please, see him off at railway station.
घुमा फिर के बाते मत करो !
Do not beat around the bush.
How to learn spoken English through Hindi
ख़राब आदतें छोड़ दो !
give up bad habits.
अपने मेहमानों की सेवा करो !
look after your guest.
अपने काम में ध्यान रखो !
Mind your own business.
बाकी के खुले पैसे रख लो !
Keep the change.
विश्वास रखिये !
Rest assured.
कोई हर्ज नही !
It does not matter.
क्या शर्म की बात है
What a shame.
इतना गुस्सा मत करो !
Do not loose your temper.
जैसी आपकी इच्छा !
As you please.
यह दोबारा नही बोलना !
Do not utter it again.
success-tips
Success Quotes
दफा हो जाओ !
Get Lost.
भाड़ में जाओ !
Go to hell.
में अपनी गलती मानता हूँ !
My apology.
आपको शर्म आनी चाहिए !
Shame on you !
सूट परेस करवाओ !
Get the suit ironed.
बाकी सब ठीक है।
Rest everything is fine.
में बहुत थक गया हूँ !
i am very tired.
स्मार्ट फोन धड़ा धड़ बिकते है !
Smart phones sell like hot cakes.
वह सफलता के नशे मैं चूर है।
You are drunk with success.
रेट कम हो रहे है !
Prices are falling.
आगे रोड कैसी है।
How is road ahead..
हम आपस में नही बोलते है !
We are not on speaking terms.
सड़क मरम्मत के लिए बंद है।
The road is closed for repairing.
हम एक दुसरे के घर आते जाते नही है !
We are not on visiting terms.
उसका बुखार उतर गया है !
His fever is down.
दादा जी कुछ ऊँचा सुनते हैं।
Grand father is hard of hearing.
मुझे फोन पर एक बात करनी है
i want to make a call.
इस बात पर कोई बात नही हुई !
This point was not touched.
उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है !
He has been released on a bell.
मैं गाना सुन रहा था !
I was listening to music.
दुसरो की बुराई मत करो !
Do not speak ill of others.
अपने मतभेदों को भुला दो !
Sink your difference.
अपने झगडे निपटाओ !
Patch of your dispute.
आपका मेरा हिसाब बिलकुल साफ़ है !
Now i am square with you.
पैसे से ही पैसा कमाया जा सकता है !
Money begets money.
हॉल में सनाटा है !
There is pin drop silence in the hall.
चीनी खाना कम करदे !
cut down on sugar.
आप कब सोते है !
When do you go to bed.
मैं दुविधा मैं हूँ।
I am in dilemma.
Well Friends,
आपको ये पोस्ट कैसा लगा अगर आप चाहते है की में Basic English learning in Hindi के बारे में और पोस्ट लिखूं तो अपने कमेंट लिख के बताये ! और आपको ये पोस्ट कैसा लगा